LOADING...
कौन है बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, जिसे कनाडा में गिरफ्तार किया गया?
बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाड़ा में गिरफ्तार

कौन है बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, जिसे कनाडा में गिरफ्तार किया गया?

Jun 11, 2025
03:54 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में फरार चल रहे कथित मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को मंगलवार को कनाडा में हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इसकी पुष्टि की है। जीशान वारदात के बाद से ही फरार था और अब पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि वह आखिरी देर से बाहर कैसे पहुंचा। पुलिस को शक है कि आरोपी ने विदेश जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट का सहारा लिया होगा।

बयान

मुंबई पुलिस ने क्या दिया बयान?

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य जीशान को कनाडा में हिरासत में लिए जाने के संबंध में सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया और आखिरकार अब उसके हिरासत में लिए जाने की पुष्टि हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अब जीशान को कनाड़ा से वापस भारत लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

परिचय

कौन हैं आरोपी जीशान?

मोहम्मद यासीन अख्तर के रूप में पंजाब के जालंधर में जन्मे जीशान का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। पंजाब पुलिस ने साल 2022 उसे लूट, डकैती सहित अन्य अपराधों के आरोपों में गिरफ्तार किया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उसका नाम अहम संदिग्ध के रूप में सामने आया था। उसने कथित तौर पर वारदात के लिए हथियार, तीन शूटर, धर्मराज कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिवकुमार गौतम के लिए रसद और आवास की व्यवस्था की थी।

योजना

जीशान ने जेल में गुरमेल के साथ सिद्दीकी की हत्या पर की थी चर्चा

पुलिस के अनुसार, जीशान और गुरमेल एक समय पंजाब के जालंधर की जेल में साथ में बंद थे। बाद में जीशान को जालंधर की एक अन्य जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उससे पहले ही उसने गुरमेल सिंह के साथ सिद्दीकी हत्या के बारे में चर्चा की थी और तब उसे बताया था कि वह जल्द ही उसके लिए एक काम लेकर आएगा। इसके बाद उसने सिद्दीकी का हत्या का ठेका लेकर गुरमेल का काम सौंप दिया।

संबंध

लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है जीशान

पुलिस द्वारा दर्ज की गई चार्जशीट और जांच के मुताबिक, यह बात सामने आई थी कि जीशान, लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है। पिछले साल मई के महीने में जीशान और शुभम लोनकर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने ही इस हत्या की पूरी योजना बनाई थी। आवश्यक हथियार से लेकर शूटरों के रहने की व्यवस्था करने के बाद जीशान वारदात से एक महीने पहले मुंबई से बाहर चला गया था।

पृष्ठभूमि

पिछले साल 12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

पूर्व विधायक और सलमान खान के दोस्तों में शामिल सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के कार्यालय के सामने गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या करने वाले 3 लोग एक बाइक पर आए थे। पुलिस ने मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड शुभम लोनकर समेत अन्य फरार हैं। सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है, जिसने सिद्दीकी की हत्या के लिए सलमान से नजदीकियों को कारण बताया था।