
कौन हैं वाराणसी की निधि तिवारी, जिनको बनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव?
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। तिवारी भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 29 मार्च को बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तत्काल प्रभाव से तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
तिवारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का समन्वय करेंगी, बैठकों का आयोजन और सरकारी विभागों के साथ संपर्क से जुड़े काम देखेंगी।
आइए, जानते हैं कौन हैं निधि तिवारी?
पहचान
कौन हैं निधि तिवारी?
निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी।
परीक्षा को पास करने से पहले तिवारी वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर तैनात थीं। नौकरी में रहते हुए उन्होने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
तिवारी 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अवर सचिव बनी थीं। इसके बाद जनवरी 2023 में तिवारी को उप सचिव बनाया गया।
तिवारी को PMO में 3 साल का अनुभव है।
तैनात
विदेश मंत्रालय में भी सेवाएं दे चुकी हैं तिवारी
PMO में तैनात होने से पहले तिवारी विदेश मंत्रालय में काम कर चुकी हैं। उन्होंने मंत्रालय के डिस-आर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अवर सचिव के रूप में काम किया है।
PMO में उप सचिव रहने के दौरान तिवारी ने विदेश और सुरक्षा विभाग में भी काम किया है, जो सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को रिपोर्ट करता है।
इस दौरान उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों के साथ राजस्थान से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया।
जिम्मेदारी
निजी सचिव के तौर पर क्या-क्या जिम्मेदारी संभालेंगी तिवारी?
प्रधानमंत्री की निजी सचिव के तौर पर तिवारी प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का प्रबंधन देखेंगी, जिसमें बैठक और यात्रा शामिल होगी। उनको देखना होगा सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से और समय पर पूरे हों।
वे विदेश नीति, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े मुद्दों को देखेंगी और प्रधानमंत्री तक सूचनाएं पहुंचाने के साथ उनकी सहायता करेंगी।
तिवारी PMO और अन्य मंत्रालयों के साथ समन्वय करेंगी और नीतिगत निर्णयों की निगरानी करेंगी।
उन्हें संवेदनशील और गोपनीय सूचनाओं को भी देखना होगा।