इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी कौन हैं और वे किस भड़काऊ भाषण के कारण हुए गिरफ्तार?
इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर जब अजहरी को मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने लाया गया, तब वहां देखते ही देखते इस्लामिक उपदेशक के समर्थक भारी संख्या में इकट्ठे होकर गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद अजहरी को उन्हें माइक से शांत करना पड़ा।
क्या है भड़काऊ भाषण का पूरा मामला?
गुजरात के जूनागढ़ के बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के पास एक खुले मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें अजहरी ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों, मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153(B) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में मलिक और ओडेदरा भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कौन हैं मुफ्ती सलमान अजहरी?
अजहरी खुद को दुनिया के जाने-माने सुन्नी रिसर्च स्कॉलर बताते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों अनुयायी हैं। अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं। उन्होंने मिस्र के काहिरा की अल-अजहर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। मौलाना अजहरी पर अक्सर नफरती भाषण देने और उकसावे के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में वह कर्नाटक में हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण के आरोप में गिरफ्तार हुए थे।
अजहरी के किस भाषण को लेकर विवाद?
31 जनवरी को जूनागढ़ में दिए गए अजहरी के विवादित भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा था, "हर कर्बला के बाद, ना घबराओ ऐ मुसलमानों, अभी खुदा की शान बाकी है। अभी इस्लाम जिंदा है। जो लोग हमसे उलझते हैं, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा। आज *** का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा!" उन्होंने 'गजवा ए हिंद' के लिए भी कहा था।
पुलिस ने मामले पर क्या कहा?
गुजरात पुलिस के कहा, "भड़काऊ भाषण मामले में गिरफ्तार किये गए लोगों को इस सभा की अनुमति इसलिए दी गई थी क्योंकि उन्होंने धर्म और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने की बात कही थी। इस भड़काऊ भाषण से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और अन्य धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।" बता दें कि अजहरी को मुंबई से अहमदाबाद लाया जा चुका है और उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।
मामले में अजहरी ने क्या कहा?
गिरफ्तारी के बाद मौलाना अजहरी ने अपने समर्थकों से प्रदर्शन न करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "मैं अपराधी नहीं। पुलिस जांच कर रही, हमें सहयोग करना चाहिए।" समाचार एजेंसी ANI से अजहरी के वकील आरिफ सिद्दिकी ने कहा, "पुलिस ने उनकी ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया था, जिसका हमने विरोध किया। अजहरी को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया। हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया और उन्हें 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया।"