ऑस्ट्रेलिया: 5 महिलाओं से बलात्कार का दोषी भारतीय नेता कौन है, कैसे दिया वारदातों को अंजाम?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के प्रमुख नेता बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा सुनाई गई है।
बालेश को 5 कोरियाई महिलाओं के साथ बलात्कार करने का दोषी पाया गया है। इसके अलावा बालेश पर महिलाओं को नशा देकर वीडियो बनाने जैसे 39 और आरोप साबित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 8 मार्च को बालेश को सजा का ऐलान किया है।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
परिचय
कौन है बालेश धनखड़?
बालेश हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है। उसके पिता भारतीय वायुसेना में रहे हैं और करीब 8 साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। बालेश का परिवार अभी भी रेवाड़ी में रहता है।
2006 में बालेश पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। इसके बाद उसने कई बड़ी कंपनियों में डेटा विज़ुअलाइजेशन सलाहकार के रूप में भी काम किया।
शादी के बाद बालेश पत्नी को भी ऑस्ट्रेलिया ले गया और दोनों वहीं रहने लगे।
युवतियां
बालेश ने युवतियों को कैसे फंसाया?
ऑस्ट्रेलियाई समाचार वेबसाइट नाइनन्यूज के अनुसार, बालेश नौकरी के लिए फर्जी विज्ञापन देकर महिलाओं को सिडनी में अपने घर या किसी अन्य जगह बुलाता और उन्हें नशीली दवा देता था।
उसने एशिया पार्टनरशिप के नाम से फर्जी कंपनी खोली और इसमें नौकरी के आवेदन निकाले। नौकरी की तलाश में जिन कोरियन महिलाओं ने आवेदन किए थे, उन्हें बालेश ने इंटरव्यू के बहाने अपने घर बुलाया और उनका यौन शोषण किया।
वीडियो
छिपे कैमरे से बनाए युवतियों के वीडियो
बालेश ने जिन महिलाओं के साथ बलात्कार किया, उन सभी की उम्र 21 से 27 साल के बीच है। बालेश इंटरव्यू के लिए युवतियों को होटल में बुलाकर वाइन ऑफर करता और बातों-बातों में बाहर घूमने चलने को कहता।
जब युवती राजी होती तो कहता कि कार की चाबी घर पर है और इस बहाने से युवतियों को घर ले आता। फिर उन्हें नशीला पदार्थ देकर उनके साथ बलात्कार करता और छिपे कैमरे से वीडियो भी बनाता।
खुलासा
कैसे हुआ बालेश की करतूतों का खुलासा?
2018 में जब बालेश ने 5वीं कोरियन महिला को शिकार बनाया था, तो उसे होश आ गया था। उसने बालेश के घर से अपनी सहेली को घटना की जानकारी दी थी। ये युवती जैसे-तैसे छूटकर पुलिस के पास पहुंच गई।
इसकी शिकायत पर ही 2018 में बालेश को गिरफ्तार किया गया। द ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त बालेश भाजपा से जुड़े एक संगठन के संस्थापक और हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता थे।
वीडियो
बालेश के कम्प्यूटर से मिले 47 वीडियो
पुलिस को बालेश के कम्प्यूटर से 47 आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिनमें से कुछ तो करीब डेढ़ घंटे के थे। इनमें बालेश बेहोश युवतियों के साथ संबंध बनाता नजर आ रहा था।
ये वीडियो बालेश ने छिपे हुए कैमरे या खुद के मोबाइल से रिकॉर्ड किए थे।
बालेश के कम्प्यूटर से एक्सेल फाइल भी मिली, जिसमें युवतियों की जानकारी थी। इसमें उनकी खूबसूरती से लेकर बालेश से मुलाकातों की भी जानकारी थी।
जमानत
बालेश को 2053 तक नहीं मिलेगी जमानत
सिडनी कोर्ट ने बालेश को 39 मामलों में दोषी ठहराते हुए 40 साल की सजा सुनाई है। इसमें से 30 साल उसे जमानत नहीं मिलेगी।
सजा को लेकर न्यायाधीश मिखाइल किंग ने कहा, "यह अपराध पूर्वनियोजित और अत्यधिक हिंसक है। इसे पूरे इरादे के साथ अंजाम दिया गया और यौन इच्छा को पूरा करने का बालेश का व्यव्हार पीड़ित महिलाओं के प्रति निर्दयता है।"
न्यायाधीश ने बालेश की सजा को सिडनी के इतिहास की सबसे कठोर सजा करार दिया।