राजनाथ सिंह से मिले भारत आए अमेरिकी रक्षा मंत्री, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
क्या है खबर?
भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों को मजबूत करने और आगे ले जाने पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए भारत अमेरिका के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑस्टिन तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं।
बयान
दोनों नेताओं ने क्या कहा?
दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने के बाद भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उन्होंने अमेरिकी रक्षा उत्पादन उद्योग से भारत के रक्षा क्षेत्र में उदार विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) का भरपूर फायदा उठाने की मांग की है।
वहीं ऑस्टिन ने संबंध मजबूत करने की बात कहते हुए कहा कि उनकी यात्रा मुख्य तौर पर साझेदारों और सहयोगियों को बाइडन-हैरिस प्रशासन का संदेश देने के लिए है।
बयान
सार्थक और व्यापक बातचीत हुई- सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी व्यापक और सार्थक बातचीत हुई।
उन्होंने कहा, "हम व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता के साथ आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने रक्षा-सहयोग पर व्यापक रूप से बातचीत, सैन्य सहयोग बढ़ाने, सूचना साझा करने, रक्षा और साजोसामान के उभरते क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।"
दोनों रक्षा मंत्रियों ने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों की भी समीक्षा की।
बयान
भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार- ऑस्टिन
सिंह के साथ बातचीत के बाद ऑस्टिन ने कहा कि भारत तेजी से बदलती गतिशीलता में एक महत्वपूर्ण साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन में नेविगेशन की स्वतंत्रता के लिए खड़ा है। यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए दोनों देशों के साझे दृष्टिकोष की पुष्टि करता है।
उन्होंने कहा, "हमने क्वाड और आसियान जैसे बहुपक्षीय समूहों के माध्यम से समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ जुड़ाव पर भी चर्चा की।"
मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर चुके ऑस्टिन
इससे पहले दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई थी। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे थे।
ऑस्टिन ने शनिवार सुबह वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।
इससे पहले ऑस्टिन शुक्रवार को आगमन के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिले थे। उनकी तीन दिवसीय भारत यात्रा रविवार को समाप्त होगी।