उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ?
क्या है खबर?
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में पिछले दिनों रिसॉर्ट मालिक द्वारा की गई अपनी रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस के आश्वासन के बाद रविवार शाम को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
यह अंतिम संस्कार श्रीनगर के NIT घाट पर किया गया है। इससे पहले परिजनों ने अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था।
आइये जानते हैं कि मामले में अब तक क्या-क्या हुआ।
पृष्ठभूमि
क्या है अंकिता भंडारी हत्याकांड?
अंकिता पौड़ी के वनतारा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थीं। 18 सितम्बर को वह में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थीं। रास्ते में उनकी कहासुनी हो गई।
अंकिता ने आरोप लगाया था कि रिसॉर्ट में अश्लील काम होते हैं और वो इसकी जानकारी सार्वजनिक कर देंगी।
इससे गुस्साए तीनों आरोपियों ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया, जहां डूबकर उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी
पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
अंकिता के लापता होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने इसे हत्या के मामले में बदलकर तीनों आरोपियों पुलकित, सौरभ और अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें पुलकित हरिद्वार से भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है।
इसके बाद शनिवार को ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद कर लिया था और AIIMS ऋषिकेश में चार डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से अंकिता के शव का पोस्टमार्टम कराया था।
इनकार
परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना अंतिम संस्कार से इनकार किया
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता की डूबने से मौत होने और शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई थी।
इसको लेकर परिजनों ने रविवार को अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
बाद में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे जाम कर दिया।
लोगों की मांग थी कि आरोपियों को फांसी दी जाए, परिजनों को अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी जाए और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो।
प्रयास
प्रशासन ने किया जबरन अंतिम संस्कार का प्रयास
पुलिस और प्रशासन के समझाने पर लोगों के नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को जबरन अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के गुस्से के आगे उनकी नहीं चली। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी मोर्चरी के आगे लेट गए। ऐसे में पुलिस को पीछेन हटना पड़ा।
परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने उच्चाधिकारियों के मांगों को पूरा करने का लिखित आवश्वासन देने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही।
आश्वासन
मुख्यमंत्री और DGP के आश्वासन के बाद माने परिजन
मामले बढ़ने के बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी को फोन पर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी निष्ठा से अपना काम कर रही है और सबूत ढूंढ़ लिए जाएंगे।
इसी तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद वह अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।
अंतिम संस्कार
NIT घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
आश्वासन के बाद अंकिता के पिता ने प्रदर्शनकारियों को इसकी जानकारी दी और हाईवे से जाम हटाने की अपील की।
इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। बाद में परिजन शव को NIT घाट ले गए और अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से अंकिता को अंतिम विदाई दी।
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए NIT घाट पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
बचाव
पूर्व भाजपा नेता ने किया आरोपी बेटे का बचाव
इधर, मुख्य आरोपी पुलकित के पिता और पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्या ने बेटे का बचाव करते हुए कहा, "सीधा-साधा बालक है। वह अपने काम से मतलब रखता है। मैं दोनों के लिए न्याय चाहता हूं।"
बता दें कि घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने विनोद और उनके बेटे को पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
हालांकि, विनोद आर्या का दावा किया कि उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शनिवार को खुद पार्टी से इस्तीफा दिया था।
जांच
रिसॉर्ट से आठ महीने पहले भी लापता हुई थी एक युवती
इस मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस को आठ महीने पहले उसी रिसॉर्ट से लापता हुई एक अन्य युवती के मामले की भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि वह युवती भी रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। उस दौरान पुलकित ने युवती के खिलाफ रिसॉर्ट से पैसे और अन्य कीमती सामन ले जाने की शिकायत दी थी। अब अंकिता की हत्या के बाद उस मामले की भी इसी एंगल से जांच की जा रही है।