
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में अवैध तरीके से देसी बम बनाने के दौरान धमाका, 3 की मौत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार रात को बड़ा हादसा हुआ। यहां अवैध तरीके से देसी बन बना रहे लोगों के घर में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खैरतला इलाके में हुआ। यहां मामून मुल्ला नाम के व्यक्ति के घर पर बम बनाने का काम चल रहा था।
मृतकों में मामून, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख शामिल हैं। शेख महताब कॉलोनी में रहता है।
हादसा
तीनों व्यक्तियों के चीथड़े उड़े, घर की छत ढही
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि मामून के घर की छत उड़ गई और पूरा घर ढह गया। इस दौरान तीनों के चीथड़े उड़ गए।
हादसे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। धमाके से इलाके में दहशत है। धमाका कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मामून के घर पर अक्सर रात में ही बम बनाने का काम चलता था।
ट्विटर पोस्ट
धमाके के बाद का दृश्य
Murshidabad # Three killed in a blast at Sagarpara .Blast took place inside a house last night .
— Syeda Shabana (@JournoShabana) December 9, 2024
Investigation underway . pic.twitter.com/8XMBAB8C0C