Page Loader
पश्चिम बंगाल: दिनाजपुर में युगल को पीटे जाने पर राज्यपाल ने ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी
west bengal governeor seeks report on dinajpur case to mamta banerjee

पश्चिम बंगाल: दिनाजपुर में युगल को पीटे जाने पर राज्यपाल ने ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2024
03:19 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में प्रेमी युगल को बुरी तरह से सड़क पर पीटे जाने के मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि जिस घटना का वीडियो सामने आया है उससे राज्यपाल काफी स्तब्ध हैं और उन्होंने इसे बर्बर बताया है। उन्होंने घटना की निंदा की है और मुख्यमंत्री बनर्जी से मामले की तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

घटना

क्या है दिनाजपुर का मामला?

दिनाजपुर में चोपड़ा के लक्ष्मीपुर गांव में एक शादीशुदा महिला के एक युवक से विवाहेत्तर संबंध थे। यह बात गांव के लोगों को पता चली को उन्होंने स्थानीय 'सलीशी सभा' ​​(कंगारू कोर्ट) बुलाई। सभा में फैसला आने के बाद अवैध संबंध में लिप्त जोड़े को बांध दिया गया और सड़क पर कथित तौर पर बांस की छड़ी से पीटा। मौके पर काफी भीड़ जमा थी, लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया।

गिरफ्तार

TMC का स्थानीय नेता गिरफ्तार

वीडियो में प्रेमी युगल को व्यक्ति छड़ी से पीट रहा है, उसे तृणमूल कांग्रेस (TMC) का स्थानीय नेता तजमुल उर्फ जेसीबी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि पंचायत के फैसले के बाद यह सजा दी गई थी। स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान ने मामले में TMC के किसी नेता के शामिल होने का खंडन किया है। मामले को लेकर भाजपा ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है।