Page Loader
पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त लॉकडाउन के लिए कंटेनमेंट और बफर जोन को किया संयोजित

पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त लॉकडाउन के लिए कंटेनमेंट और बफर जोन को किया संयोजित

Jul 07, 2020
09:20 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि देश में संक्रमितों की संख्या 7,19,665 पहुंच गई है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने वहां के कंटेनमेंट जोन में 9 जुलाई से 14 दिन का सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है। इस दौरान लॉकडाउन क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवाओं की ही छूट रहेगी।

बदलाव

सख्त लॉकडाउन के लिए सरकार ने बनाए नए कंटेनमेंट जोन

HT की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाए जाने वाले सख्त लॉकडाउन के लिए राज्य के सभी कंटेनमेंट और बफर जोन को मिलाकर एक बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय किया है। महामारी अधिनियम के अनुसार सरकार बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट और बफर जोन को मिलाकर एक बड़ा प्रतिबंधित जोन बना सकती है। ऐसे में सरकार ने राज्य में आस-पास स्थिति कंटेनमेंट और बफर जोन को मिलाकर नया जोन तैयार किया है।

पाबंदी

संख्त लॉकडाउन के दौरान ये रहेगी पाबंदियां

सरकार की ओर से सख्त लॉकडाउन के लिए जारी की गाइडलाइंस के तहत कंटेनमेंट जोन में सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। इन इलाकों में किसी भी गैरजरूरी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी और ना ही इनमें लोगों को एकत्र होने दिया जाएगा। इसी प्रकार इन क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा और किसी भी औद्योगिक इकाई का संचालन नहीं होगा। इन इलाकों में रहने वाले लोग अपने कार्यालयों में जा सकेंगे।

जानकारी

आवश्यक वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी

गाइडलाइंस के अनुसार कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद रहेंगे और लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी। लोग दुकानों पर अपना ऑनलाइन ऑर्डर लिखवा सकेंगे।

सख्ती

उत्तर 24 परगना जिले में 14 दिन रहेगी विशेष सख्ती

इसके अलावा राज्य सरकार उत्तर 24 परगना में 14 दिनों का टोटल लॉकडाउन लागू करने जा रही है। इसी तरह मालदा जिले में इंग्लिश बाजार और ऑल्ड मालदा कस्बे एक सप्ताह का लॉकडाउन रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि दवाई की दुकानें खुली रहेंगी और निजी वाहनों का संचालन बंद रहेगा। सरकारी बसें गौड़ कन्या टर्मिनल से निकलने के बाद इन दो कस्बों में से किसी एक स्थान पर ही रूकेगी। साइकिल रिक्शा और ई-रिक्शा पर भी बंद रहेंगे।

संक्रमण

भारत और पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 22,252 नए मामले सामने आए और 476 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है। इनमें से 2,59,557 सक्रिय मामले हैं, 4,39,948 लोग ठीक हो चुके हैं और 20,160 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,987 हो गई है और इनमें से 779 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 6,973 सक्रिय मामले हैं।