पश्चिम बंगाल: महिला चिकित्सक को दी आरजी कर अस्पताल जैसी घटना की धमकी, पुलिस ने दबोचा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की घटना के बीच पूर्वी बर्धमान जिले के एक सरकारी अस्पताल में भी एक महिला चिकित्सक को इस तरह की वारदात की धमकी मिली है। हालांकि, चिकित्सक के शिकायत करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने नशे में उपचार कराने के दौरान दी धमकी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुशांत रॉय है। वह पुलिस की मदद के लिए स्थापित सिविक सेवा का वॉलेंटियर है। वह शनिवार को भतार स्टेट जनरल अस्पताल नशे की हालत में उपचार कराने गया था। उस दौरान उपचार में देरी होने पर उसने महिला चिकित्सक को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुई जैसी घटना का शिकार होने की धमकी दे दी। पुलिस ने बताया कि धमकी के बाद भी चिकित्सक ने उसका उपचार किया।
महिला चिकित्सक ने CMHO से की शिकायत
इस घटना को लेकर पीडि़त महिला चिकित्सक ने अन्य कर्मचारियों के साथ इस मामले पर चर्चा की और फिर उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुंचकर आरोपी की शिकायत कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इसके बाद चिकित्सक ने भतारा पुलिस थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।