LOADING...
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, जानिए देशभर के मौसम का हाल 
उत्तर प्रदेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं (तस्वीर: एक्स/@Knowadarsh)

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, जानिए देशभर के मौसम का हाल 

Aug 03, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

देशभर में मानसून का असर तेज बना हुआ है। इसके चलते उत्तर भारत समेत पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलधार बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 अगस्त को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल और तमिलनाडु ऑरेंज अलर्ट पर हैं।

बाढ़ 

वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ के हालात

उत्तर प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है। रविवार सुबह तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20cm ऊपर बह रहा है। IMD के अनुसार, प्रदेश में रविवार को 71 जिलों में बादल बरसने का अलर्ट है, जिनमें से 7 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ बिहार में तेज हवाओं के साथ 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में यलो अलर्ट है।

अलर्ट 

इन राज्यों में फिर भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में पिछले 4 दिनों से कमजोर मानसून के चलते कुछ जिलों में ही हल्की बारिश का दौर है, लेकिन रविवार को 9 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन तक ऐसा मौसम बना रहेगा। दूसरी तरफ राजस्थान में शनिवार को भारी बारिश से राहत रही, लेकिन रविवार को 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी जिलों भारी और पश्चिमी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

आफत 

पहाड़ों पर आफत का दौर जारी 

पहाड़ी राज्यों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, शिमला, सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी और चंबा सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। यहां चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में अगले 3 दिन मौसम खराब रहने के आसार बने हुए हैं।

परेशानी 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली NCR में शनिवा रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भरा हुआ है। 3 अगस्त को भी बादल छाए रहने के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पीतमपुरा, आनंद विहार के अलावा NCR के नोएडा, गाजियाबाद, वैशाली और गुरूग्राम में हल्की बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के 9 जिलों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है, जबकि पंजाब में सोमवार को मानसून फिर सक्रिय होगा।