उत्तर प्रदेश में होने लगा ठंड का अहसास, जानिए दिल्ली में गर्मी से कब मिलेगी राहत
दिवाली निकल चुकी है और नवंबर शुरू हो गया है, लेकिन अभी सर्दी का असर शुरू नहीं हुआ है। यही कारण है कि अभी तक लोगों के स्वेटर-जर्सी पहनने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही। दिल्ली सहित उत्तरी भारत के राज्यों में दिन के समय गर्मी का दौर जारी है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में सुबह मामूली सर्दी महसूस होने लगी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छठ पर्व (6 नवंबर) के बाद सर्दी का अहसास होने लगेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
नवंबर के महीने में दिल्ली में ठंड दस्तक दे देती थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दी देरी से शुरू होगी। राजधानी में आज मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापकान 33 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने के आसार हैं। दूसरी तरफ कुछ इलाकों में प्रदूषण के कारण हल्की धुंध छाई रह सकती है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, नवंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
उत्तर प्रदेश में हल्की सर्दी ने दी दस्तक
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सीजन का पहला दिन सबसे ठंड रहा है। दिवाली के दूसरे दिन शाम से ही तापमान में कमी देखी गई। शनिवार की सुबह काफी हद तक सर्दी का अहसास हुआ है। छठ पर्व के बाद तेजी से पारा गिरने के आसार जताए जा रहे हैं। 10 नवंबर तक अच्छी खासी सर्दी पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है। दूसरी तरफ तमिलनाडु के 15 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।