2 दिनों से कम हुआ सर्दी का असर फिर होगा तेज, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
क्या है खबर?
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में पिछले 2-3 दिनों से मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 22 और 23 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा और 22 जनवरी को उत्तर-पूर्व राजस्थान और दिल्ली में पहुंचेगा।
इसके बाद 23 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर बढ़ेगा। इस के प्रभाव के चलते बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली
राजधानी में कब होगी बारिश?
दिल्ली में 2 दिनों से लाेगों को गलन से राहत मिली है, लेकिन आज शाम और रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है।
बारिश की वजह से आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान 4 डिग्री तक कमी आ सकती है।
राजधानी में आज सुबह हल्का कोहरा नजर आया और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 2 दिनों बाद घना कोहरा दिखेगा।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per the IMD, the minimum temperature for today is 11°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/YzJcPsi5cj
बर्फबारी
बादल छाने से पहाड़ों पर बढ़ा तापमान
जम्मू-कश्मीर के मौसम की बात करें तो गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात को बर्फबारी देखने को मिली है।
दूसरी तरफ कश्मीर घाटी के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। यहां आज भी हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बादल छाए रहने की वजह से रात के तापमान में इजाफा होगा। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बारिश
इन राज्यों में आज होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
दूसरी तरफ राजस्थान में मंगलवार तेज धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि राजधानी जयपुर में 13.7 डिग्री रहा।
यहां एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।