
देश के 7 राज्यों में आफत बनकर गिरेगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
क्या है खबर?
देश के कई राज्यों में लगातार मानसूनी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ी राज्य, उत्तर और दक्षिण भारत में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 जुलाई को केरल और कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड, तमिलनाडु और बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अधिकांश प्रदेशों में येलो अलर्ट के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
बाढ़
गंगा के पानी से वाराणसी में मुसीबत
उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी और पूर्वी इलाके के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वाराणसी में गंगा नदी के उफान पर आने से शहर में पानी घुस गया है। कई जगह श्मशान घाट पानी में डूबने से मृतकों का अंतिम संस्कार करने में भी परेशानी हो रही है। बिहार में मानसून मजबूत स्थिति में है, जिसके चलते यहां 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मुसीबत
राजस्थान में कई शहरों में बाढ़ के हालात
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली सहित कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अजमेर में पूरे मानसून सीजन में 458mm बारिश होती है, लेकिन जुलाई में ही 609mm बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई है और केवल 3 जिलों- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भूस्खलन
पहाड़ों पर हो रहा भूस्खलन
IMD ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को हालात बिगड़ सकते हैं। 23 से 25 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 20-25 जुलाई के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, 21-25 जुलाई के दौरान विदर्भ, 20-22 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट है।
ट्विटर पोस्ट
पहाड़ों हो रही है
#WATCH | J&K: A landslide occurred near Dewal Bridge at Samroli on the Jammu-Srinagar National Highway, resulting in the blockage of the upper tube towards Kashmir. pic.twitter.com/rrDLucDpWs
— ANI (@ANI) July 20, 2025
राहत
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली से काले घने छटने से एक बार फिर बारिश का दौर थम गया है। 19 जुलाई शाम को दिनभर धूप निकलने के बाद शाम को मौसम थोड़ा सुहावना हुआ। IMD ने रविवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आस-पास रहने के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी। सोमवार को भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।