
पहाड़ों पर बारिश ने फिर मचाया तांड़व, उत्तराखंड में बादल फटे; जानिए अन्य राज्यों का हाल
क्या है खबर?
मानसून विदाई की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में झमाझम बारिश मुसीबत बनी हुई है। साथ ही कई जगह मानसून फिर से लौटने की तैयारी में है। उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार देर रात बादल फटने से तबाही मच गई, वहीं मुंबई में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक और सड़कें जलमग्न हो गईं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के संभावना जताई है।
तबाही
पहाड़ों पर नहीं मिल रही राहत
उत्तराखंड के देहरादून में पर्यटन स्थल सहस्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। मलबे की चपेट में आने से कई होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और बस्तियाें में बाढ़ के हालात बन गए। हिमाचल के मंडी में लगातार से धर्मपुर के बस स्टैंड में 10 फीट तक पानी भर गया और कई बसें और गाड़ियां बह गईं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कलाबन गांव में जमीन धंसने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा।
ट्विटर पोस्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुआ नुकसान
#WATCH | Himachal Pradesh: Last night, heavy rain lashed the Mandi district, causing major destruction in Dharampur town. Many vehicles were swept away.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/AlJUarMO0H
अलर्ट
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को अयोध्या में 3 घंटे की बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। मंगलवार सुबह से 10 जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अगले 3-4 दिनों तक कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
पूर्वानुमान
इन राज्यों से विदाई लेगा मानसून
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। सोमवार को रायसेन में सबसे ज्यादा 2-इंच पानी गिरा। प्रदेश में अब तक औसतन 42.1-इंच बारिश हो चुकी है। राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है। IMD ने 2 दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ पंजाब और गुजरात से मानसून की विदाई के संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 21 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना है।
राहत
दिल्ली में बारिश से राहत
दिल्ली में 16 सितंबर को बारिश होने के आसार नहीं है और 18 सितंबर मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री तक रहने का अनुमान है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते सोमवार को पुणे और मुंबई में तबाही मच गई। कई इलाके जलमग्न हो गए। दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों में पटरियों पर जलभराव होने से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई, वहीं सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।