होली से पहले इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए कहां-कहां जारी हुआ अलर्ट
क्या है खबर?
इन दिनों देश में मौसम को अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह-शाम ठंड़ महसूस की जा रही है।
तटीय राज्यों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है और कुछ स्थानों पर लू भी चलनी शुरू हो गई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12-15 मार्च के बीच दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश
कहां-कहां होगी बारिश
स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 2 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
साथ ही उत्तर पंजाब, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार के साथ तमिलनाडु में बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारतीय राज्य में 11 और 12 मार्च को तेज बारिश के आसार हैं। दूसरी तरफ 10 से 12 मार्च के बीच गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
बर्फबारी
पहाड़ों पर ऐसा रहेगा मौसम
IMD ने हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 मार्च तक गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। राज्य के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई।
उत्तराखंड़ में आज से बारिश की गतिविध शुरू हो सकती है और 12-14 मार्च के कई इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
इसी तरह 12 मार्च से 4 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
दिल्ली
दिल्ली में बढ़ने लगी गर्मी
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने लगी है। रविवार (9 मार्च) को अधिकतम तापमान 32.98 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
IMD के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान आज 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। 13 से 15 मार्च के बीच 3 दिन तक यहां बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
इसके बाद 16 मार्च को बादल छाए रहेंगे, जबकि 17 मार्च को मौसम साफ रहेगा।