उज्जैन में बड़ा हादसा: महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, 2 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज बारिश के बाद महाकाल मंदिर के सामने बड़ा गणेश मंदिर के पास एक पुरानी दीवार ढह गई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि अचानक तेज बारिश के चलते दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजन सामग्री बेचने वाले लोग आ गए हैं।
पुरानी दीवार ढहने से हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने बड़ा गणेश मंदिर के समीप महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार गिरने से ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मंदिर प्रशासन, पुलिस, और राहत और बचाव दल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 2 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
घायलों में बच्ची भी शामिल
घायलों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है, जिसके पैर में चोट लगी है। एक महिला को गंभीर चोट आई है और उसे इंदौर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए लोग दीवार के पास खड़े हुए थे, तभी ये हादसा हो गया। महाकाल मंदिर विस्तार योजना के तहत पुराने महाराजावाड़ा स्कूल को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां अब श्रद्धालुओं के लिए एक सुविधा केंद्र बताया जा रहा है।