पुणेः झुग्गियों पर गिरी कंपाउंड की दीवार, 17 लोगों की मौत और कई घायल
पुणे के कोंधवा में दीवार गिरने के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन कंपाउंड की यह दीवार इसके पास बनी झुग्गियों पर गिर गई, जिस कारण झुग्गियों में सो रहे लोग मलबे में दब गए। ये झुग्गियां कंपाउंड के निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की थी। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दिनभर बारिश हुई, जिस वजह से जमीन धंस गई और यह दीवार झुग्गियों पर गिर गई। मौके पर पुलिस, दमकल विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को घटनास्थल पर बुलाया गया। मलबे से तीन लोगों को जिंदा बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुणे के जिलाधिकारी ने कहा कि घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है। मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं।
मुख्यमंत्री फड़नवीस ने जताया दुख
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पुणे जिलाधिकारी को मामले की जांच करने को कहा है। पुणे पुलिस कमिश्नर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि घटना की जांच जारी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह देखा जाएगा कि कंपनी नियमों का पालन कर रही था या नहीं।
पुणे में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
पुणे नगर निमग ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए कंपाउंड का निर्माण कार्य रोक दिया है। मेयर मुक्ता तिलक ने कहा कि 'काम रोको नोटिस' जारी कर दिया गया है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुणे में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना है। अरब सागर के ऊपर मनसून का दबाव बना हुई है, जिससे पुणे और मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।