Page Loader
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह में लगी भीषण आग, 40 नावें जलकर खाक
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बंदरगाह पर आग लगने से 40 नाव जलकर खाक (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह में लगी भीषण आग, 40 नावें जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
Nov 20, 2023
10:20 am

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के एक बंदरगाह में रविवार रात 11ः00 बजे भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से करीब 40 नावें जलकर खाक हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि सुबह तक जारी रही। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मछुआरों ने आशंका जताई कि इसमें किसी पार्टी का हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा

करीब 30 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरुआत में एक नाव में आग लगी थी, जिसने धीरे-धीरे 40 नावों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान तेज धमाके भी हुए, जिनका कारण नाव में रखा ईंधन और गैस सिलेंडर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मशीनीकृत अधिकतर नाव लकड़ी और प्लास्टिक से बनी थीं। करीब 30 करोड़ रुपये के नुकसान की संभावना जताई गई है। एक नाव की कीमत 40 लाख बताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

नाव में लगी आग का दृश्य