Page Loader
उत्तर प्रदेश: जालौन में मुठभेड़ के बाद पुलिस की लापरवाही, अपराधी हाथ में लिए रहा तमंचा
उत्तर प्रदेश के जालौन में मुठभेड़ के बाद की वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: जालौन में मुठभेड़ के बाद पुलिस की लापरवाही, अपराधी हाथ में लिए रहा तमंचा

लेखन गजेंद्र
Mar 20, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस मुठभेड़ के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस की लापरवाही दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को पुलिस कंधा देकर ले जा रही है, लेकिन इस दौरान दोनों अपराधी के हाथ में तमंचा दिख रहा है। वीडियो को एक पत्रकार ने शेयर किया है। उन्होंने इसे पुलिस की स्क्रिप्ट बताई है, जिसमें पुलिसवाले अपराधियों से हथियार लेना भूल गए हैं।

वायरल

लूट की योजना बनाते समय पकड़े गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जालौन जिले के उरई में लूट की योजना बनाते समय पांच अपराधियों को सोमवार सुबह पुलिस ने झांसी-कानपुर हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। इनसे तमंचा और आभूषण बरामद हुआ। पत्रकार ने लिखा, 'जालौन पुलिस की शानदार स्क्रिप्ट। अपराधी को टांग में गोली मारकर कंधे पर लेकर जा रहे हैं, पर हाथ से हथियार लेना भूल गए पुलिसवाले। इतनी जल्दी पट्टी बंध गई, लेकिन "अदम्य साहस" वालों की क्या मजाल, जो अपराधी से हथियार छीन लें।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए मुठभेड़ के बाद अपराधियों के हाथ में तमंचा