Page Loader
मध्य प्रदेश: शौचालय की सफाई करते छात्रों का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी बोले- इसमें कोई बुराई नहीं

मध्य प्रदेश: शौचालय की सफाई करते छात्रों का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी बोले- इसमें कोई बुराई नहीं

Aug 29, 2019
03:08 pm

क्या है खबर?

बुधवार को मध्य प्रदेश के खांडवा जिले के स्कूल में शौचायल की सफाई करते हुए दो छात्रों का वीडियो वायरल हुआ। खबरों के अनुसार, उन्हें इसके लिए अतिरिक्त नंबर का लालच दिया गया था। इस बीच जब इलाके की जिलाधिकारी से इस बारे में सवाल किया गया तो इसकी अलोचना करने की बजाय उन्होंने कहा कि छात्रों के सफाई करने में कोई बुराई नहीं है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।

वीडियो

झाड़ू से शौचालय की सफाई कर रहे छात्र

मामला खांडवा के सिहाड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो में दो विद्यार्धी हाथ में झाड़ू लेकर शौचालय की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो को रियाज खान नामक शख्स ने शूट किया है। उन्हें कई दिन पहले खबर मिली थी कि विद्यालय में स्वच्छता अभियान के नाम पर बच्चों से शौचालय साफ कराए जाते हैं। सोमवार को उन्हें बच्चे सफाई करते हुए दिख गए और उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

आरोप

छात्र का आरोप, प्रधानाचार्य ने कहा था शौचालय साफ करने को

एक विद्यार्थी ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाचार्य ने उनसे शौचालय साफ करने को कहा था और इसके लिए उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त पांच नंबर देने का वादा किया था। वहीं प्रधानाचार्य गुलाब सोनी ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि बच्चे शौचालय में सफाई कर रहे हैं, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। जिला शिक्षा अधिकारी जेएस रघुवंशी ने कहा कि एक अधिकारी को मामले की जांच के लिए गांव भेजा गया है।

विवादित बयान

जिलाधिकारी बोलीं, इसमें कुछ गलत नहीं

इस बीच असली विवाद खांडवा की जिलाधिकारी तन्वी सुन्द्रियाल के बयान पर खड़ा हुआ है। मामले में गलती मानने की बजाय सुन्द्रियाल ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "यह एक अच्छी पहल है। अगर बच्चों को विद्यालयों में स्वच्छता पर प्रैक्टिकल एजुकेशन दी जा रही है और वो ऐसी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। हमें इसके सकारात्मक पक्ष की तरफ ध्यान देना चाहिए।"

बयान

"अगर किसी विशेष समुदाय के छात्रों को शौचालय साफ करने को कहा जाता तो गलत होता"

सुन्द्रियाल ने अपने बयान में आगे कहा, "अगर शिक्षकों ने किसी विशेष समुदायों के विद्यार्थियों को शौचालय साफ करने को कहा होता तो ये गलत होता। लेकिन अगर सभी बच्चे ऐसा कर रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।"

ट्विटर पोस्ट

जिलाधिकारी बोलीं, बच्चों को दी जा रही प्रैक्टिकल एजुकेशन