Page Loader
उत्तर प्रदेश: व्यक्ति के ऊपर से रातभर निकलते रहे वाहन, शव को फावड़े से समेटा गया
उत्तर प्रदेश के NH-9 पर व्यक्ति को कुचलकर निकले कई वाहन (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

उत्तर प्रदेश: व्यक्ति के ऊपर से रातभर निकलते रहे वाहन, शव को फावड़े से समेटा गया

लेखन गजेंद्र
Jan 17, 2024
06:44 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) पर एक अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। व्यक्ति की सड़क पर ही मौत हो गई और रातभर वाहन उसके ऊपर से निकलते रहे। NDTV के मुताबिक, पुलिस को शव के टुकड़े इकट्ठा करने के लिए 500 मीटर तक जाना पड़ा और फावड़े से शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया। पुलिस को मौके से सिर्फ एक उंगली ही साबूत मिली है, जिससे शव की शिनाख्त की जा रही है।

दर्दनाक

पुलिस को मौके से एक जूता भी मिला

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिली उंगली के फिंगरप्रिंट से फॉरेंसिक टीम को मृतक की पहचान करने में मदद मिलेगी। पुलिस को मौके से एक जूता भी मिला है, जो संभावित तौर पर मृतक का बताया जा रहा है। शव के बचे हिस्से को जांच के लिए भेजा गया है। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शव 40 वर्षीय व्यक्ति का लग रहा है। शव के टुकड़े सड़क पर चिपके होने से पहचान नहीं हो सकी।

जांच

पुलिस को कैसे हुई हादसे की जानकारी

आजतक के मुताबिक, सोमवार सुबह 10ः00 बजे सफाईकर्मियों ने सड़क पर क्षत-विक्षत शव देखा तो उन्हें किसी जानवर के शव का अहसास हुआ, लेकिन उंगली से उनको कुछ शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा। पुलिस अधिकारी ने संभावना जताई है कि कोहरे की वजह से हाइवे से गुजरने वाले वाहन शव को कुचलते निकल गए।