वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष को झटका, तहखाने की छत पर होती रहेगी नमाज
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद मामले में शुक्रवार को हिंदू पक्ष को झटका लगा है। वाराणसी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए व्यास तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने से रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने तहखाने में मरम्मत कराने की मंजूरी देने से भी मना कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद अब नमाज के लिए लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
जिलाधिकारी को भी मरम्मत कराने से रोका
सिविल न्यायाधीश सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तहखाने में चल रही पूजा को यथावत जारी रखा है। हालांकि, उन्होंने तहखाने के कस्टोडियन जिलाधिकारी वाराणसी को भी तहखाने की किसी प्रकार की मरम्मत कराने से मना किया है। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण स्थानीय कोर्ट ने यथास्थिति को बनाए रखा है और याचिका को अस्वीकार किया है। सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति से जुड़ा मामला लंबित है।
क्या है तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने का विवाद?
31 जनवरी 2024 को वाराणसी कोर्ट ने व्यासजी तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की अनुमति दी थी, जिसके बाद तहखाने का ताला 31 साल बाद खुला और यहां पूजा हुई। इससे पहले से यहां तहखाने की छत पर नमाज पढ़ी जाती है। ऐसे में लखनऊ जन उद्धोष सेवा संस्था की ओर से याचिका दायर कर नमाज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। तर्क दिया गया था कि छत जर्जर है। इसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था।