
इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस के बाद वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस में बुधवार को आग लगने की घटना के बाद गुरुवार को वैशाली एक्सप्रेस में भी आग लगने की घटना सामने आई है।
घटना गुरुवार तड़के 3:00 बजे दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में मैनपुर आउटर फाटक के पास की है। आग ट्रेन के स्लीपर कोच-6 में लगी थी।
हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसा
पैंट्री कार के पास थी बोगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्लीपर कोच-6 पैंट्री कार के पास थी। बताया जा रहा है कि किसी यात्रा द्वारा बीड़ी पीकर फेंकने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग को थोड़ी देर में बुझा लिया गया। कुछ यात्री धुएं की वजह से बीमार हुए हैं, जबकि कुछ जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए।
घटना के बाद ट्रेन को करीब 1 घंटे बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
आग
12 घंटे पहले दरभंगा एक्सप्रेस के 3 बोगी में लगी थी आग
इस घटना से 12 घंटे पहले बुधवार की शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा एक्सप्रेस में इटावा के पास आग लगी गई थी, जिसकी चपेट में 1 स्लीपर और 2 जनरल बोगी आए थे।
आग लगने के बाद कई यात्री ट्रेनों से कूद गए थे, जिसकी वजह से उनको चोट पहुंची। हादसे का कारण चार्जिंग प्वाइंट से शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग बुझाने के बाद तीनों बोगी को अलग किया गया और ट्रेन रवाना की गई।
ट्विटर पोस्ट
आग बुझाने की कोशिश करते लोग
यूपी में कुछ ही घंटों में दूसरी ट्रेन में आग लगी.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 16, 2023
बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई.
कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. pic.twitter.com/HsuLTR5Tjb