Page Loader
उत्तरकाशी सुंरग हादसा: अभी 2 मीटर की खुदाई बाकी, जल्द बाहर आएंगे मजदूर 
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर कभी भी बाहर आ सकते हैं

उत्तरकाशी सुंरग हादसा: अभी 2 मीटर की खुदाई बाकी, जल्द बाहर आएंगे मजदूर 

लेखन नवीन
Nov 28, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर कभी भी बाहर आ सकते हैं। सरकार ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 2 मीटर की खुदाई बाकी रह गई है और मजदूर खुदाई की आवाज सुन पा रहे हैं। ये खुदाई पूरी होने के बाद बचावकर्मी स्थिति का जायजा लेने सुरंग के अंदर जाएंगे और फिर मजदूरों को एक-एक कर स्ट्रैचर के जरिए सुरंग से बाहर निकाला जाएगा।

बयान

मुख्यमंत्री धामी बोले- पाइप डालने का काम पूरा हुआ

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव अभियान की जानकारी देते हुए कहा, 'बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।' मौके पर जनरल वीके सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।

रिपोर्ट्स

'रैट-होल माइनिंग' विशेषज्ञों की टीम ने हासिल की सफलता

अमेरिकी ऑगर मशीन खराब होने बाद सोमवार रात से सुरंग में 24 अनुभवी 'रैट-होल माइनिंग' विशेषज्ञों की 3 टीमें हाथ से खुदाई (मैनुअल ड्रिलिंग) कर रही थीं। उन्होंने पूरी रात और आज दोपहर तक कड़ी मेहनत की और अंत में मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बनाने में कामयाब रहे। बता दें कि रैट-होल माइनिंग एक विवादास्पद और खतरनाक प्रक्रिया है। इसमें कर्मचारी छोटे समूहों में कोयला खदानों में संकीर्ण जगहों पर खुदाई करते हैं। भारत में इस पर प्रतिबंध है।

बयान

मजदूरों के लिए बनाया गया विशेष अस्पताल

मजदूरों को चिंयालीसौड़ के सामुदायिक केंद्र में एक विशेष अस्पताल बनाया गया है। उन्हें विशेष अस्पताल ले जाने के लिए करीब 30 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इस रास्ते पर केवल एंबुलेंस और बचाव कार्य में लगे वाहनों की ही आवागमन की अनुमति है। किसी भी आपात मौके पर हेलीकॉप्टर भी तैनात हैं। आज सुबह ही मजदूरों के परिवार वालों से कहा गया था कि वह मजदूरों के कपड़ों समेत जरूरी सामान वाले बैग तैयार रखें।

मजदूर

पिछले 17 दिनों से सुरंग में फंसे थे मजदूर 

12 नवंबर की सुबह लगभग 5:00 बजे भूस्खलन के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निर्माणाधीन सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया था, जिसके कारण 8 राज्यों के 41 मजदूर सुरंग में अंदर फंस गए। इन सभी मजदूरों को बचाने के लिए के लिए अलग-अलग टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं और सुरंग में सभी सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री धामी से लगातार बचाव अभियान की जानकारी ले रहे हैं।