उत्तराखंड: सुरंग में फंसे मजदूरों को भेजा गया पका खाना, ये चीजें भेजी गईं
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों को पका हुआ खाना भेजने की शुरुआत हो चुकी है। NDTV के मुताबिक, मंगलवार की रात मजदूरों को मटर पनीर और वेज पुलाव के पैकेट 6 इंच चौड़े वैकल्पिक पाइप के जरिए भेजे गए। जिस होटल में मजदूरों का खाना तैयार हुआ, उसके मालिक अभिषेक रमोला ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में आसानी से पचने वाले खाने के 150 पैकेट भेजे गए हैं।
सुरंग में कुछ फंसने से खिचड़ी नहीं भेज सकी टीम
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (NHIDCL) के निदेशक अंशू मनीष खुल्को ने बताया कि 6 इंच के पाइप से बेलनाकार प्लास्टिक की बोतलों में खिचड़ी और दलिया भेजने की योजना थी, लेकिन पाइप में कुछ फंसने से यह सफल नहीं हुआ। खुल्को ने बताया कि पाइप साफ कर दिया गया है और मजदूरों को संतरे, केले और दवाईयां भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि मजदूरों से लगातार संपर्क बना हुआ है।
48 घंटे में बाहर निकल सकते हैं मजदूर
12 नवंबर की सुबह लगभग 5:00 बजे भूस्खलन के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया था, जिसके कारण 8 राज्यों के 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए थे। मजदूरों को बचाने के लिए सोमवार को सुरंग में 5 तरफ से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई और इसमें अलग-अलग एजेंसियां लगी हुई हैं। दावा किया जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर मजदूरों को सकुशल निकाला जा सकता है।