LOADING...
उत्तरकाशी: बादल फटने के बाद तेजी से आया मलबा, भागते-भागते मलबे में दब गए लोग
उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद भयावह दृश्य सामने आया (तस्वीर: एक्स/@suryacommand)

उत्तरकाशी: बादल फटने के बाद तेजी से आया मलबा, भागते-भागते मलबे में दब गए लोग

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
05:40 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने लोगों को बुरी तरह झकझोर दिया है। लोग घटना की लाइव वीडियो देखकर परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया में सामने आ रही कुछ नजदीकी वीडियो में आपदा में फंसे लोग दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ मलबा धराली गांव की तरफ बढ़ रहा है और दूसरी तरफ लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। तभी तेजी से आ रहे मलबे की चपेट में लोग आ जाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

भयावह वीडियो

हादसा

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जिला प्रशासन ने अभी तक मृतकों की संख्या 4 बताई है, जबकि लापता लोगों की संख्या 50 से अधिक है, लेकिन जिस घनी बस्ती में बाढ़ आई है, वहां कम से कम 100 से अधिक लोगों के रहने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बादल फटने के बाद लोगों को वहां से भागने का मौका नहीं मिल पाया, जिसके चलते अधिक लोग हताहत हुए हैं। घटनास्थल पर होटल, घर और होम स्टे थे।

खतरा

बड़े खतरे का अंदेशा

स्थानीय पत्रकार अजीत सिंह राठी ने बड़े खतरे का अंदेश जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हर्षिल हैलीपैड के पास नदी झील में बदल रही है, जिससे बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है और धराली के बाद सूखी टॉप पर भी बादल फटने की सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि लगातार तेज बारिश ने नदियों के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी कर दी है। राठी ने लोगों को आगामी खतरों से सावधान किया है।

ट्विटर पोस्ट

सावधान रहने की जरूरत