
उत्तरकाशी: बादल फटने के बाद तेजी से आया मलबा, भागते-भागते मलबे में दब गए लोग
क्या है खबर?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने लोगों को बुरी तरह झकझोर दिया है। लोग घटना की लाइव वीडियो देखकर परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया में सामने आ रही कुछ नजदीकी वीडियो में आपदा में फंसे लोग दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ मलबा धराली गांव की तरफ बढ़ रहा है और दूसरी तरफ लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। तभी तेजी से आ रहे मलबे की चपेट में लोग आ जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
भयावह वीडियो
इस क्लोज अप वीडियो से समझें उत्तरकाशी में कितनी बड़ी तबाही हुई है और लोगों को वक्त तक नहीं मिला बचने का!
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 5, 2025
pic.twitter.com/5id63N5Th2
हादसा
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जिला प्रशासन ने अभी तक मृतकों की संख्या 4 बताई है, जबकि लापता लोगों की संख्या 50 से अधिक है, लेकिन जिस घनी बस्ती में बाढ़ आई है, वहां कम से कम 100 से अधिक लोगों के रहने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बादल फटने के बाद लोगों को वहां से भागने का मौका नहीं मिल पाया, जिसके चलते अधिक लोग हताहत हुए हैं। घटनास्थल पर होटल, घर और होम स्टे थे।
खतरा
बड़े खतरे का अंदेशा
स्थानीय पत्रकार अजीत सिंह राठी ने बड़े खतरे का अंदेश जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हर्षिल हैलीपैड के पास नदी झील में बदल रही है, जिससे बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है और धराली के बाद सूखी टॉप पर भी बादल फटने की सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि लगातार तेज बारिश ने नदियों के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी कर दी है। राठी ने लोगों को आगामी खतरों से सावधान किया है।
ट्विटर पोस्ट
सावधान रहने की जरूरत
लगता है उत्तरकाशी को आज आपदा ने निशाने पर ले लिया है। हर्षिल हैलीपैड के पास नदी झील में बदल रही है, जिससे बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है। धराली के बाद सूखी टॉप पर भी बादल फटने की सूचना मिल रही है। लगातार तेज बारिश ने नदियों के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी कर दी है। सावधान रहने कि… pic.twitter.com/OpyDJF8gtR
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 5, 2025