
उत्तराखंड: वीडियो शूट के लिए नैनीताल की झील में रसायन डालकर लगाई जा रही आग
क्या है खबर?
उत्तराखंड के नैनीताल की झील में प्री वेडिंग फोटोशूट का चलन बढ़ गया है और इसके लिए झील तक को खतरे में डाल दिया जा रहा है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग प्री वेडिंग के लिए भीमताल की सातताल झील के आसपास आग जलाते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो को साझा करते हुए कुछ यूजर ने लिखा कि वीडियो फिल्माने के लिए झील में रसायन डाला गया और उसमें आग लगा दी गई।
चिंता
रोजाना 7 से 8 जोड़े आ रहे वीडियो शूट कराने
सातताल झील नैनीताल से 25 किलोमीटर आगे है। यह झील चारों तरफ से घिरी हुई है। यहां लोग नौकायन का लुत्फ उठाने आते हैं।
यहां रोजाना 7 से 8 जोड़े प्री वेडिंग वीडियो शूट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। आरोप है कि इस दौरान वे झील को प्रदूषित करने से भी नहीं चूक रहे।
स्थानीय लोगों ने वीडियो शूटिंग पर रोक लगाने की मांग की है। हालांकि, मामले में अभी तक स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
ट्विटर पोस्ट
नैनीताल में वीडियो के लिए झील को खतरे में डाला जा रहा
पहले तो आप Nature के साथ खेलिए फिर जब वो अपनी जगह वापस ले तो त्राहिमाम कीजिए🤦
— Tabish Khan 🇮🇳 (@tabishkhanss) October 4, 2023
नैनीताल जिले के भीमताल स्थित सातताल झील में प्री वेडिंग शूट करने वाले झील में विभिन्न प्रकार के केमिकल डालकर आग लगा रहे हैं😐
स्थानीय लोगों ने इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है🙂 pic.twitter.com/NbOh1CcUjp