उत्तराखंड: रूड़की में पटरियों पर रील बना रही इंजीनियरिंग की छात्रा ट्रेन की चपेट में आई
उत्तराखंड के रुड़की में पटरियों पर रील बना रही एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। छात्रा की पहचान वैशाली के रूप में हुई है। गंगनहर कोतवाली पुलिस थाने के गोविंद राम ने बताया कि घटना बुधवार शाम को घटी है। हादसे के समय वैशाली अपनी एक दोस्त के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर खड़ी थी। तभी पीछे से आ रही ट्रेन ने उसको टक्कर मार दी।
हरिद्वार की रहने वाली थी छात्रा
पुलिस ने बताया कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की दोस्त ने हादसे के बाद उसके परिवार को सूचित किया था, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि वैशाली हरिद्वार जिले के हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली है और रुड़की में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का कहना है कि छात्रा रील और वीडियो शूट करने के लिए रेलवे फाटक के पास पहुंची थी।
हर की पैड़ी में रील बनाने वाले जोड़े को भगाया गया
उत्तराखंड के हरिद्वार से ही दूसरी खबर सामने आई है, जिसमें हर की पैड़ी पर इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में युवक और युवती अश्लील हरकत करने लगे। दोनों भगवा रंग के कपड़े पहने थे। दोनों को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुरोहितों को सूचना दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को हटाया। बता दें कि कुछ दिन पहले रील बनाने के चक्कर में उल्टा लटक रहे एक युवक की मौत हो गई थी।