उत्तराखंड: देहरादून में गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, इलाका खाली कराया गया
क्या है खबर?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैस रिसाव झाझरा इलाके में एक खाली भूखंड में रखे सिलेंडरों से हो रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सिलेंडर काफी समय से यहां रखे थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को खाली करा दिया और गैस रिसाव को रोकने के प्रयास में लगी है।
हादसा
सिलेंडरों को जमीन में दबाया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और अग्निशमन विभाग को दी।
गैस रिसाव को कम करने के लिए सिलेंडरों को जमीन खोदकर उनके नीचे दबाया जा रहा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पुलिस का कहना है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह पता लगाया जा रहा है कि भूखंड में सिलेंडर किसने रखे थे।
ट्विटर पोस्ट
मौके पर मौजूद बचाव दल
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, NDRF, SDRF और फायर टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर सुरक्षित निस्तारण की कार्रवाई कर रहे… pic.twitter.com/GhHf3Xt9y7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2024