Page Loader
उत्तराखंड: टिहरी में भूस्खलन की चपेट में टैक्सी पार्किंग, मलबे में बच्चों के दबने की आशंका 
उत्तराखंड के टिहरी में टैक्सी पार्किंग भूस्खलन की चपेट में आया (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@uksdrf)

उत्तराखंड: टिहरी में भूस्खलन की चपेट में टैक्सी पार्किंग, मलबे में बच्चों के दबने की आशंका 

लेखन गजेंद्र
Aug 21, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा जारी है। सोमवार को टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए। जानकारी के मुताबिक, मलबा गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मलबे में 2-3 बच्चों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है। फिलहाल पुलिस और राज्य आपदा बचाव बल (SDRF) मौके पर पहुंच गया है और मलबा हटाने का काम जारी है।

हादसा

खाली कराए जा रहे हैं लोगों के घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 JCB के अलावा 2 डंपर और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है। भूस्खलन वाले स्थान से लोगों को हटाया जा रहा है। लोगों को घर खाली करने को कहा गया है। SDRF ने ट्वीट कर बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में एक ही परिवार के 2 से 3 बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

ट्विटर पोस्ट

मौके पर जारी है राहत और बचाव कार्य