उत्तराखंड: केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण 3 मई तक रोका
क्या है खबर?
उत्तराखंड के केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण को 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ ही यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने बताया कि पहले मौसम विभाग की चेतावनी 1 मई तक थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए सावधानी से यात्रा करें।
चेतावनी
बीमार लोग रखें ध्यान- DGP
DGP अशोक कुमार ने कहा कि जिन लोगों को दिल से संबंधित बीमारी है, सांस की समस्या है और ब्लड प्रेशर की दवाईयां लेते हैं, उनको यहां अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है। उनको अपनी दवाएं और संबंधित उपकरण साथ में लाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोग 11,000 फीट की ऊंचाई पर आते हैं इसलिए अतिरिक्त सावधानी जरूरी है।
बता दें कि केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी जारी है और मौसम खराब है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या कहा DGP ने
श्री केदारनाथ धाम से श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी।#Kedarnath #KedarnathDham #CharDhamYatra2023 @ANINewsUP @uttarakhandcops pic.twitter.com/ouD0USK8HX
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) May 2, 2023