Page Loader
वीडियो: केदारनाथ में सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरा तीर्थयात्री, स्थानीय लोगों ने बचाया
उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर सेल्फी लेते समय नदी में गिरा तीर्थयात्री (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

वीडियो: केदारनाथ में सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरा तीर्थयात्री, स्थानीय लोगों ने बचाया

लेखन गजेंद्र
Sep 05, 2023
03:01 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में केदारनाथ के पैदल मार्ग पर सेल्फी लेने के दौरान एक तीर्थयात्री मंदाकिनी नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बचा लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि युवक उफनती नदी के बीच पत्थरों में फंसा हुआ है। इस दौरान कुछ लोग उसे रस्सी के सहारे बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो में नदी का बहाव काफी तेज दिख रहा है।

हादसा

मंदिर जाते समय हुआ हादसा

यह घटना रामबाड़ा के पास पैदल मार्ग पर उस समय हुई जब युवक मंदिर के लिए जा रहा था। इस दौरान उसने सेल्फी लेने की सोची, लेकिन पैर फिसलने से वह सीधे नदी में गिर गए। वीडियो में दिख रहा है कि तीर्थयात्री ने नदी में पड़ी बड़ी चट्टानों को पकड़ा हुआ है, जिससे वह तेज बहाव में बहने से बच गया। उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मुश्किल से उसको सही-सलामत नदी से बाहर निकाला।

ट्विटर पोस्ट

नदी में फंसे तीर्थयात्री को बाहर निकालते लोग