LOADING...
उत्तराखंड: केदारनाथ में भूस्खलन के दौरान तीर्थयात्री खाई में गिरे, 2 की मौत
उत्तराखंड के केदारनाथ में भूस्खलन से 2 तीर्थ यात्रियों की मौत

उत्तराखंड: केदारनाथ में भूस्खलन के दौरान तीर्थयात्री खाई में गिरे, 2 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
01:04 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के केदारनाथ में बुधवार को अत्यधिक बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिसकी चपेट में आकर 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। हादसा केदारनाथ के जंगल चट्टी में पोल नंबर 153 के समीप हुआ। यहां बड़ा चट्टान गिरने के कारण 3 से 4 लोग पैदल मार्ग से नीचे खाई में गिर गए थे। हादसे में 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कुछ यात्री घायल हैं। उनको सुरक्षित निकाला गया है। एक यात्री अभी लापता है।

हादसा

बचाव दल को भेजा गया, थोड़ी देर यात्रा रोकी गई

हादसे की सूचना दिन में 11:33 बजे जिला आपदा प्रतिक्रिया बल को दी थी, जिन्होंने तुरंत पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए पुलिस और प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया था। हालांकि, अब यह फिर से शुरू कर दी गई है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण पहाड़ों से चट्टान गिरने से यह हादसा हुआ है। मृतकों के शवों को खाई से निकाल लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकालती पुलिस