महाशिवरात्रि पर केदारनाथ के कपाट खुलने की घोषणा, 10 मई से होंगे बाबा के दर्शन
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हिंदूओं के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ के कपाट खुलने की घोषणा कर दी गई। केदारनाथ बाबा के दर्शन 10 मई को सुबह 7:00 बजे से शुरू होंगे। अमर उजाला के मुताबिक, शुक्रवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में कपाट खोलने की तारीख की घोषणा पंचांग गणना से तय की गई। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि ऊखीमठ में सुबह 9:00 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए थे।
कब उठेगी डोली?
मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। यह विभिन्न जगह से होते हुए 9 मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 6 मई को ऊखीमठ से गुप्तकाशी बाबा केदार का चल विग्रह पहुंच जाएगा। इसके बाद 7 मई को रामपुर, 8 मई को गौरीकुंड और 9 मई को केदारनाथ में विराजमान होगा। बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलने की परंपरा है। इस बार यह 10 मई को है।
चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा होते ही उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले बसंत पचंमी पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा की गई थी, जो 12 मई से खुल रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए कपाट भी 10 मई को खुलेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी हर साल अक्षय तृतीया पर खुलते हैं। केदारनाथ के कपाट भाई दूज के दिन बंद होंगे।