Page Loader
उत्तराखंड: 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें बाकी धामों की क्या स्थिति
उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे (तस्वीर: एक्स/@KumaonJagran)

उत्तराखंड: 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें बाकी धामों की क्या स्थिति

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2024
02:04 pm

क्या है खबर?

चार धाम में शामिल उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई से खोले जाएंगे। उत्तरांचल टुडे के मुताबिक, बुधवार को नरेंद्रनगर (टिहरी) के राजदरबार में घोषणा की गई कि 12 मई को सुबह 6ः00 बजे कपाट खोले जाएंगे। इस दौरान पारंपरिक पूजा की गई। बता दें कि हर साल बसंत पंचमी पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख की घोषणा होती है।

चार धाम

कब खुलेंगे केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट?

उत्तराखंड के चार धामों में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान महाशिवरात्रि पर होता है। हिंदुस्तान के मुताबिक, पंच केदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ (रुद्रप्रयाग) में विधि-विधान से पंचांग गणना के बाद इसकी घोषणा होगी। इसी तरह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए कपाट हर साल अक्षय तृतीया पर खुलते हैं। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। यह तारीख हिंदू धर्म में काफी महत्व रखती है।

ट्विटर पोस्ट

तिथि के ऐलान से पहले पारंपरिक पूजा-अर्चना हुई