
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में रेलवे ट्रैक पर डाला बिजली का हाइटेंशन तार, बड़ा हादसा टला
क्या है खबर?
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हादसा टल गया। यहां रेलवे की पटरियों पर बिजली के हाइटेंशन तार देखे गए थे, जिसे पायलटों की सतर्कता से हटा दिया गया।
घटना मंगलवार सुबह की है, जब देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस खटीमा रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। तभी लोको पायलटों ने पटरी पर 15 मीटर लंबा हाइटेंशन तार पड़ा देखा।
इसके बाद उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और पटरी से तार को हटाया।
हादसा
मामले की जांच शुरू
खटीमा स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने बताया कि देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के लोको पायलटों की होशियारी से हादसा टला है, मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) तथा उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।
घटना
कई घटनाएं आ चुकी हैं सामने
पिछले कुछ महीनों में ट्रेन की पटरी पर साइकिल, सिलेंडर, सीमेंट का पत्थर और अन्य कई चीजें मिल चुकी हैं, जिससे ट्रेन को पलटने की साजिश का शक गहराया है।
इसी साल सितंबर में प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई थी, जिससे बड़ा रेल हादसा टला था।
राजस्थान और गुजरात में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थी।