उत्तराखंड: गुरुद्वारा प्रमुख की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार हुआ
क्या है खबर?
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया।
आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। वह अपने साथी के साथ भागने की फिराक में था और सहारनपुर की तरफ जा रहा था।
मुठभेड़ को विशेष जांच दल (STF) और हरिद्वार पुलिस ने भवानीपुर क्षेत्र में अंजाम दिया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा।
मुठभेड़
अमरजीत पर था एक लाख रुपये का इनाम
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार ने बताया कि अमरजीत पर 16 अन्य मामले दर्ज थे। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उसके फरार साथी का नाम सरबजीत सिंह है, जो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। STF और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
हत्या के मामले में अभी तक 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक उत्तर प्रदेश और 2 उत्तराखंड के निवासी हैं।
घटना
28 मार्च को हुई थी गुरुद्वारा प्रमुख की हत्या
28 मार्च को सुबह 6:30 बजे बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारे के बाहर कुर्सी डालकर बैठे थे, तभी बाइक से आए 2 हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं।
सिंह को खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। उनकी हत्या का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।
रुद्रपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा उधम सिंह नगर में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित एक प्रतिष्ठित सिख गुरुद्वारा है।