
उत्तराखंड के जंगलों में फिर लगी आग, टिहरी के पास जंगल में कई पेड़ खाक
क्या है खबर?
उत्तराखंड में आग लगने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। पिछले दिनों की घटना के बाद इस बार टिहरी के समीप बुडोगी गांव के जंगल में आग लगी है।
आग की वजह से काफी पेड़ जलकर खा हो चुके हैं। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी और अग्निशमन दल के वाहन मौके पर पहुंच गए हैं।
जंगल में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जंगल से धुआं उठता दिख रहा है।
आग
पिछले महीने भी लगी थी आग
पिछले महीने बागेश्वर और टिहरी के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी थी, जो कई दिन तक सुलगती रही। इसके बाद हुई बारिश से आग बुझ पाई थी। आग से काफी वन संपदा का नुकसान हुआ था।
अमर उजाला के मुताबिक, उत्तराखंड में हर साल 2,400 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल रहे हैं और 10 साल में 29 लोगों की जान गई है।
हर साल वन विभाग की ओर से इसे रोकने की तैयारी भी फेल साबित होती है।
ट्विटर पोस्ट
उत्तराखंड के जंगल में फिर लगी आग
भीषण गर्मी में जल उठा टिहरी ज़िला मुख्यालय के पास का क्षेत्र
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) May 28, 2024
जंगल की आग, बारिश की आस#fotestfire #fireinforest pic.twitter.com/P4JFNKMzfi