
देहरादून में ढोंगी बाबा बनकर घूम रहा था अवैध बांग्लादेशी, पुलिस ने गिरफ्तार किया
क्या है खबर?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भगवा धारण कर फर्जी बाबा बने घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने 'ऑपरेशन कालनेमी' अभियान शुरू किया है। इसी के तहत एक अवैध बांग्लादेशी को बाबा के भेष में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना सहसपुर क्षेत्र में एक बांग्लादेशी छद्म भेष में बाबा बनकर घूम रहा था, जिसे शक के आधार पर एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।
अभियान
भारत के कई इलाकों से होकर उत्तराखंड पहुंचा
सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम रकम सिंह बताया जा रहा है, जो ढाका के पास के एक जिले से चोरी-छिपे में भारत में घुसा था, जिसके बाद वह अलग-अलग इलाकों से होकर उत्तराखंड पहुंचा था। उन्होंने बताया कि उसके अवैध बांग्लादेशी होने के पुख्ता प्रमाण मिल गए हैं, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है। उन्होंने बताया कि आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार
अब तक 25 ढोंबी बाबा गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी सिंह ने बताया कि देवभूमि में पाखंडी बाबाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है, उसमें जगह-जगह छापा मारकर अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये बाबा ज्यादातर महिलाओं, बच्चों और युवाओं को ठग रहे हैं और उनके परिवार की परेशानियों को दूर करने का झांसा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान में सनातन धर्म से जुड़ी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है, ताकि वे लोगों को सावधान करें।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या कह रही देहरादून पुलिस
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand | SSP Ajay Singh says, "'Operation Kalnemi' was initiated after the directions of Chief Minister with the aim to expose fake saints targeting women, youth and children... 24 such imposters have been identified till now... We got a major breakthrough… pic.twitter.com/bqDTnUchnu
— ANI (@ANI) July 11, 2025