उत्तराखंड: 'जय श्रीराम' का पोस्टर लगा होने पर मुस्लिम दुकानदार से झगड़ा, हिंदुत्ववादी उपद्रवियों पर FIR
क्या है खबर?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दुकान के अंदर 'जय श्रीराम' का पोस्टर लगा होने पर हिंदू संगठन के कुछ लोग मुस्लिम दुकानदार से भिड़ गए।
इस दौरान उन्होंने दुकानदार के साथ अभद्रता की और जबरन पोस्टर हटा दिया।
घटना 9 जनवरी की है, जिसका वीडियो वायरल है। इसमें भीड़ दुकानदार को घेरकर बहस करते दिख रही है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हिंदू संगठन की नेता राधा धोनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विवाद
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, राकेश बोराई की हरिद्वार रोड पर अमन जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। बोराई ने अपनी दुकान गिरीश को किराए पर दे रखी है, जिन्होंने सहारनपुर के शाहनवाज को काम पर रखा हुआ है।
बोराई ने गिरीश से दुकान में किसी भी तरह का कोई बदलाव न करने को कहा था। ऐसे में दुकान में लगा 'जय श्रीराम' का पोस्टर भी नहीं हटाया गया।
जब आरोपियों ने दुकान में ये पोस्टर देखा तो भड़क गए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, विवाद का वीडियो
उत्तराखंड के देहरादून में 2 मुस्लिम व्यक्ति अमन नामक शख्श की दुकान किराये पर लेकर चला रहे थे,क्योंकि अमन हिंदू है और दुकान भी उसी की है तो उसने दुकान में कुछ भगवानों के पोस्टर लगाये हुए है, कल दुकान पर तथाकथित हिंदू संगठनों के गुंडों ने हमला बोल दिया,वीडियो में बोल रही महिला का… pic.twitter.com/Y75UtflteO
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) January 11, 2024