उत्तराखंड: भीड़ के कारण चार धाम के लिए पंजीकरण फिलहाल बंद, 10 श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने 15 और 16 मई के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए हैं। पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में चल रहे थे। मौजूदा समय में हजारों यात्री यहीं फंसे हैं। सबसे अधिक भीड़ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए है। दर्शन के इंतजार में 10 श्रद्धालुओं ने वाहन में ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक 50 साल से अधिक उम्र के थे।
45 किलोमीटर लंबा जाम लगा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार से दोनों धामों के लिए 170 किलोमीटर दूर आगे जाने पर बरकोट तक 45 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। बरकोट से ही यमुनोत्री और गंगोत्री का रास्ता है। उत्तरकाशी का 30 किलोमीटर का रास्ता एकल मार्ग है, जिससे मंदिर जाने वाली गाड़ियां 20 से 25 घंटे बाद आगे बढ़ रही हैं। पहले मंदिर से लौटने वाली गाड़ियों को निकाला जा रहा है। भीड़ की वजह से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
श्रद्धालुओं से वूसले जा रहे अधिक पैसे
जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए 20 घंटे रास्ते में बिताना मुश्किल हो रहा है। आसपास रहने वाले गांव के लोग मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे अधिक पैसे की वसूली कर रहे हैं। खबर आ रही है कि पानी की बोतल के लिए 50 रुपये और शौचालय उपयोग करने के लिए 100 रुपये लिए जा रहे हैं। गंगोत्री जाने वाले करीब 7,000 श्रद्धालु पिछले 6 दिन में वापस लौट चुके हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग पर जाम कम है।