LOADING...
उत्तराखंड: बद्रीनाथ में खतरे का निशान पार कर गई अलकनंदा नदी, वैकल्पिक मार्ग बहा
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा (फाइल तस्वीर: एक्स/@Live_Gyan)

उत्तराखंड: बद्रीनाथ में खतरे का निशान पार कर गई अलकनंदा नदी, वैकल्पिक मार्ग बहा

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2024
01:53 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के 4 धामों में शामिल बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए परेशान करने वाली खबर आई है। यहां पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे अलकनंदा नदी बद्रीनाथ में खतरे का निशान पार कर गई है और तेज बहाव जारी है। स्थानीय पत्रकार अजित सिंह राठी ने एक्स पर बताया कि खतरे को देखते हए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तप्तकुंड खाली करा लिए हैं। इसी तप्तकुंड में श्रद्धालु नहाते हैं।

आपदा

वैकल्पिक मार्ग बहे, कई कार्य रुके

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत कई बनाया गया वैकल्पिलक मार्ग भी बारिश के कारण बह गए हैं। मशीनें फंस गई हैं। रिवर फ्रंट का काम भी रोक दिया गया है। राज्य के अल्मोड़ा, पिथौड़ागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी है। यहां के सभी स्कूल कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने मुनादी करके सबको सतर्क किया है। बता दें कि बद्रीनाथ यात्रा अप्रैल से शुरू होकर नवंबर तक चलती है।

ट्विटर पोस्ट

बद्रीनाथ में अलकनंदा का दृश्य