
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बर्फीले तूफान से ट्रैकिंग दल के 9 सदस्यों की मौत, शव बरामद
क्या है खबर?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सहस्त्र ताल पर ट्रैकिंग के लिए पहुंचा 22 सदस्यीय दल बुधवार को लापता हो गया था, जिसमें से 9 की मौत की खबर सामने आई है।
यह पुष्टि भारतीय वायुसेना की ओर से की गई है। वायुसेना की ओर से चीता और Mi 17 हेलीकॉप्टरों ने लापता सदस्यों को खोजने के लिए अभियान चलाया था।
वायुसेना ने सभी 9 शवों को बरामद कर लिया है। बाकी सुरक्षित बचे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा
29 मई को ट्रैकिंग पर निकले थे
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया था कि ट्रैकिंग दल में कर्नाटक के 18 और महाराष्ट्र का एक सदस्य था। इसमें 3 स्थानीय गाइड भी शामिल थे।
यह दल 29 मई को सहस्त्र ताल की ट्रैकिंग पर निकले थे और उनको 7 जून को वापस लौटना था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये मार्ग भटक गए थे।
कर्नाटक के मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने भी मृतकों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।
ट्विटर पोस्ट
खोज अभियान में जुटी थी वायुसेना
Working tirelessly since yesterday, #IAF Cheetah and Mi 17 IV helicopters successfully retrieved the mortal remains of remaining four trekkers today.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 6, 2024
The survivors of the mishap have also been airlifted to the nearest medical centre for further care and recuperation. The rescue… pic.twitter.com/7djMp2L097