
उत्तर प्रदेश: वजन घटाने के चक्कर में छात्राओं को हुई टीबी, BHU के डॉक्टर ने चेताया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 'जीरो साइज फिगर' के चक्कर में 3 छात्राओं को टीबी हो गई। छात्राएं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थीं।
BHU अस्पताल में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ ड. विजय नाथ मिश्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को OPD में 25 मरीज देखे, जिनमें से 3 लड़कियों को टीबी था। उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं अच्छे घरों से हैं।
स्वास्थ्य
एक साल में घटाया 20 किलोग्राम वजन
डॉ मिश्रा ने बताया, 'सबकी बीमारी एक जैसी है और सभी को वजन कम करने का शौक है। पिछले एक साल में 20-20 किलोग्राम वजन घटाया और अभी भी घटा रही हैं। इससे उनका शरीर कमजोर हुआ और उनको टीबी ने जकड़ लिया।'
डॉ मिश्रा ने बताया कि छात्राओं का टीबी का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार टीबी होने पर अगर शरीर कमजोर हुआ तो यह दोबारा हो जाएगी, इसलिए जबरन वजन कम न करें।
ट्विटर पोस्ट
डॉक्टर ने टीबी को लेकर चेताया
आज एक दुःखद दिन। सुबह से ओपीडी में बैठे अभी २ घंटे के लगभग हुए और २५ मरीज़ों को जिसको मैंने सुबह से देखे उनमें, ३ मरीज़ लड़कियाँ थीं जिन्हें टीबी हो गया। ये सभी स्टूडेंट्स हैं और अच्छे खाने पीने वाले घरों के बच्चियाँ हैं। बस बीमारी सबकी एक जैसी - सभी को वजन कम करने का शौक़, पिछले… pic.twitter.com/250cq4tDvF
— Vijaya Nath Mishra O+ (@DrVNMishraa) July 6, 2023