उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, STF ने मुजफ्फरनगर में 4 टाइम बम बरामद किए
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में विशेष कार्य बल (STF) को बड़ी सफलता मिली है। STF ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से 4 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम बरामद कर आतंकी साजिश को नाकाम किया।
STF की मेरठ इकाई ने जिले के खालापार इलाके में 4 बम के साथ 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये एक तरह के टाइम या रिमोट बम बताए जा रहे हैं।
STF ने जिले की कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
आतंकी साजिश
मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बांटे गए थे ऐसे बम
UPSTF के प्रमुख अमिताभ यश ने मीडिया को बताया कि जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं, उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी ऐसे बम बनाकर बांटे थे।
उनका कहना है कि आरोपियों से कई खुफिया एजेंसियां, STF और आतंकवाद निरोधी स्क्वायड (ATS) की टीम पूछताछ कर रही हैं। मेरठ से बम स्क्वायड को बुलाकर बमों को डिफ्यूज किया गया।
पकड़े गए आरोपी में एक का नाम जावेद है, जबकि दूसरे की पहचान सामने नहीं आई है।
जांच
महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे बम
जावेद ने STF को बताया कि शामली के बंतीखेड़ा गांव की रहने वाली महिला इमराना ने ऑर्डर देकर उससे ये बम बनवाए थे। वह पहले भी इस तरह के टाइम बम बना चुका है। जावेद का ननिहाल नेपाल में है।
STF से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि टीम महिला की तलाश कर रही है और नेपाल के कनेक्शन भी ढूंढे जा रहे हैं।
STF ने मुखबिर की सूचना पर जावेद को काली नदी के न्याजूपुरा पुल से पकड़ा।
ट्विटर पोस्ट
UPSTF प्रमुख ने दी जानकारी
#WATCH एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और UP STF प्रमुख अमिताभ यश ने बताया, "मुजफ्फरनगर में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 IEDs बरामद किए गए। जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी ऐसे ही बम बनाकर बांटे थे..." pic.twitter.com/DcZePY8IeN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024