उत्तर प्रदेश: झांसी में इनामी बदमाश राशिद कालिया की पुलिस एनकाउंटर में मौत
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात इनामी बदमाश रशीद कालिया को एनकाउंटर में मार गिराया है। शनिवार को झांसी के सितौरा गांव के पास उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से हुई मुठभेड़ में कालिया मारा गया है। बताया जा रहा है कि कालिया बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित था और उत्तर प्रदेश STF ने उसके ऊपर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
कालिया ने 2020 में चर्चित हत्याकांड को दिया था अंजाम
साल 2020 में बसपा नेता सेंगर की कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शार्प शूटर एहसान और राशिद कालिया का नाम सामने आया था। पुलिस के अनुसार, सेंगर की हत्या करने के लिए एहसान और कालिया ने कानपुर के ही बड़े बदमाश पप्पू स्मार्ट से 40 लाख रुपए की सुपारी ली थी और प्रॉपर्टी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड के बाद से कालिया फरार था।
STF को कालिया के झांसी में होने का मिला था इनपुट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस को झांसी में वांछित शार्प शूटर कालिया की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। शनिवार सुबह लखनऊ से आई STF की टीम ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस की मदद से कालिया को झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सितारा गांव में घेर लिया। कालिया ने पुलिसकर्मियों को आता देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जबावी कार्रवाई ने एक गोली कालिया के सीने पर लगी और वह नीचे गिर गया।
गोली लगने के बाद कालिया की अस्पताल में हुई मौत
उत्तर प्रदेश STF के अनुसार, कालिया को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज के लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। STF अधिकारियों ने बताया कि कालिया कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के चिश्ती नगर का रहने वाला था। उसके खिलाफ कानपुर और झांसी में हत्या, अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज थे। उन्होंने बताया कि सेंगर हत्याकांड के बाद उसके ऊपर पुलिस ने 1.25 लाख का इनाम घोषित किया था।
सुपारी लेकर किसी की हत्या करने जा रहा था कालिया- झांसी पुलिस
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजेश एस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश STF को सूचना मिली थी कि कालिया सुपारी लेकर मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में किसी की हत्या करने जा रहा था। उन्होंने बताया कि सितौरा रोड पर आज सुबह STF और मऊरानीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में राशिद जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।