Page Loader
उत्तर प्रदेश: सीतापुर पुलिस ने अपराधियों को दिलाई अपराध न करने की शपथ
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने अपराधियों को दिलाई शपथ (तस्वीर: एक्स/@sitapurpolice)

उत्तर प्रदेश: सीतापुर पुलिस ने अपराधियों को दिलाई अपराध न करने की शपथ

लेखन गजेंद्र
Sep 30, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की पुलिस का अनोखा अंदाज सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। यहां के सीतापुर जिले में अपराधियों ने पुलिस थाने में अपराध न करने की शपथ ली। सीतापुर के मानपुर थाने से सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक हाथ में कागज और दूसरा हाथ ऊपर उठाकर शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं। यहां मौजूद थानाध्यक्ष उनको अपना आचरण सुधारने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं।

शपथ

पुलिस के अभियान से डरे हुए हैं अपराधी

बताया जा रहा है कि सभी अपराधी थाने में हाजिरी लगाने आए थे, तभी उनसे आगे अपराध न करने की शपथ दिलवाई गई। अपराधियों ने शपथ ली कि वह कभी सीतापुर क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी नहीं करेंगे और अगर कोई ऐसा करता है तो वह सीधे आकर थाने में जानकारी देंगे। खबर है कि अपराधी जिले में पुलिस के 'लंगड़ा अभियान' से भी काफी डरे हुए हैं। पिछले दिनों रेउसा थाने में ऐसी शपथ हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस ने दिलाई अपराधियों को शपथ