उत्तर प्रदेश: कोहरे के कारण शाहजहांपुर में ट्रक ने मारी टेंपो में टक्कर, 12 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण ट्रक और टेंपों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टेंपो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 10ः30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर हुआ। मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।
हादसा
गंगा स्नान को जा रहे थे सभी श्रद्धालु
पुलिस ने बताया कि गांव दमगड़ा के 11 लोग टेंपो में सवार होकर गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे, लेकिन कोहरे के कारण हाईवे पर ट्रक से टेंपो की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और टेंपो चालक समेत सभी 12 की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग टक्कर के बाद छिटककर सड़क पर गिरे थे, लेकिन ट्रक उनके ऊपर चढ़कर निकल गया।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद टेंपो के उड़े परखच्चे
#UP में 12 लोगो की हादसे में मौत 😢#शाहजहांपुर में बहुत बड़ा सड़क हादसा
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) January 25, 2024
टैंकर और टेम्पो की टक्कर में 12 लोगों की मौत
घने कोहरे के चलते टैंकर और टेम्पो में टक्कर
अल्लाहगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद मार्ग की घटना#सीएम योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया
अफसरों को तत्काल मौके पर… pic.twitter.com/dlwdm8lYBN