उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में लिंग परिवर्तन के बहाने तांत्रिक ने समलैंगिक युवती को गढ़ासे से काटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवती अपनी सहेली से शादी करने के लिए लिंग परिवर्तन कराने तांत्रिक के पास पहुंची, जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
2 माह पहले हुई हत्या के मामले में युवती पूनम का कंकाल मिलने पर पुलिस ने तांत्रिक रामनिवास और सहेली प्रीति को गिरफ्तार किया है।
आरसी मिशन इलाके में रहने वाली पूनम 18 अप्रैल को लापता हुई थी। उनके भाई ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
साजिश
प्रीति के परिवार ने रची हत्या की साजिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पुवायां की प्रीति से शादी करना चाहती थी और दोनों समलैंगिक रिश्ते में थीं, लेकिन प्रीति के परिवार को यह बात पसंद नहीं थी। पुलिस ने बताया कि पूनम की वजह से प्रीति के कई रिश्ते टूट चुके थे।
प्रीति की मां ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में रहने वाले राजमिस्त्री रामनिवास से संपर्क किया, जो तंत्र-मंत्र भी करता है। उसे पूनम को रास्ते से हटाने के लिए 1.50 लाख रुपये का लालच दिया गया।
हत्या
पूनम सहेली के साथ तांत्रिक के पास पहुंची थी
पुलिस ने बताया कि रामनिवास ने पूनम को लिंग परिवर्तन के बहाने प्रीति के साथ जंगल में बुलाया था और तंत्र-मंत्र से लड़का बनाने और शादी कराने की बात कही। यहां मौका पाकर तांत्रिक ने गढ़ासे से पूनम का गला काटा और शव जंगल में छिपा दिया।
पुलिस ने बताया कि 18 मई को पूनम का कंकाल मोहम्मदी के पास बरामद हुआ था। पूनम के भाई परविंदर ने कपड़ों से उसकी पहचान की। प्रीति के परिजन अभी फरार हैं।